वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को मिली प्राइज मनी लगभग 11.03 करोड़ रुपये, अब सरकार टैक्स के नाम पर काटेगी 4.67 करोड़ रुपये.

0
52

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया, वह सिर्फ 18 साल के हैं और सबसे कम उम्र में विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, गुकेश के लिए विश्व चैंपियन बनना आसान नहीं था, वह पहले राउंड में लिरेन से हार गए थे, लेकिन उन्होंने तीसरे गेम में वापसी की, आखिरी में 14वें और आखिरी दौर भारतीय चाणक्य ने कमाल करते हुए जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया, यह हर किसी के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि लिरेन विश्व चैंपियन थे और एक गलती ने उन्हें हरा दिया,

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर डी गुकेश को 13 लाख डॉलर यानी करीब 11.03 करोड़ रुपये मिले थे, अब इसमें से करीब पांच करोड़ रुपये कट जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स के रूप में गुकेश की प्राइज मनी से करीब 4.67 करोड़ रुपये में कटेंगे, उन्हें ये रकम सरकार को देनी होगी,

Facebook Comments Box