Mumbai : सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में उनके सहयोगी एकनाथ शिंदे की पार्टी के 12 मंत्री होंगे, जिनकी एक लिस्ट सामने आई है. इस संभावित लिस्ट के अनुसार, शिवसेना के पांच पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में आने का मौका मिल सकता है तो वहीं 6 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा, संभावना है कि एकनाथ शिंदे के तीन पुराने मंत्रियों को कैबिनेट में जगह न मिले. शिवसेना के संभावित मंत्रियों की जो लिस्ट सामने आई है, वह कुछ इस प्रकार है.
1. उदय सामंत, कोकण,
2. शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र,
3. गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र,
4. दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र,
5. संजय राठोड, विदर्भ,
शिवसेना की संभावित मंत्री लिस्ट में 6 नए चेहरे,
1. संजय शिरसाट, मराठवाडा,
2. भरतशेठ गोगावले, रायगड,
3. प्रकाश अबिटकर, पश्चिम महाराष्ट्र,
4. योगेश कदम, कोकण,
5. आशिष जैस्वाल, विदर्भ,
6. प्रताप सरनाईक, ठाणे,
एकनाथ शिंदे के लिए ये दो विभाग लगभग कंफर्म,
बीजेपी इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना को गृहनिर्माण और पर्यटन विभाग देने वाली है. हालांकि, शिवसेना लगातार बीजेपी आलाकमान से गृह विभाग की मांग कर रही थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि होम मिनिस्ट्री बीजेपी अपने पास ही रखेगी.