कोरोना महामारी से उबरने की कोशिश में लगा महाराष्ट्र अब मानसून की दोहरी मार से परेशान है। राज्य के कोंकण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही यवतमाल, ठाणे, काेल्हापुर, अकोला और मुंबई में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान रत्नागिरी जिले में देख गया है। यहां नदियों और डेम के ओवफ्लो होने के कारण चिपलून शहर बाढ़ के पानी में डूब गया है। यहां शहर और गलियों में 15 से 20 फीट तक पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक से लेकर बस स्टैंड, घरों और सड़कों में पानी लबालब भरा हुआ है।
Facebook Comments Box