कुर्ला हादसे के बस चालक को बस ड्राइविंग के लिए केवल 3 दिन की ट्रेनिंग मिली थी….

0
340

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई :सोमवार रात को मुंबई के कुर्ला में बड़ा हादसा हुआ। यहां पर अनियंत्रित BEST बस ने कई लोगों को कुचल दिया। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 6 लोगों की जान गई है। वहीं, 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बेस्ट ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

यह हादसा कैसे हुआ इसको लेकर जांच की जा रही है। इस बीच एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। बताया जाता है कि कुर्ला बस दुर्घटना में आरोपी बेस्ट बस चालक संजय मोरे को इलेक्ट्रॉनिक बस ड्राइविंग के लिए केवल 3 दिन का प्रशिक्षण मिला था।

बता दें कि बेस्ट के पूर्व समिति सदस्यों और यूनियन नेताओं ने चालकों की प्रशिक्षण की कमी पर चिंता जाहिर की है। बेस्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नितिन पाटिल ने इस संबंध में कहा कि पहले ड्राइवरों को कम से कम एक महीने का उचित प्रशिक्षण मिलता था। हालांकि, बाद में जब बेस्ट ने बसों को किराए पर देना शुरू किया, तो प्रशिक्षण बंद हो गया।

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box