मुंबई :बीएमसी के असिस्टेंट इंजीनियर को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोप है कि AE ने ठेकेदार से किसी मामले की मंजूरी के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी acb ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
बीएमसी के असिस्टेंट इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक अधिकारी ने बताया कि रंजन बागवे को शुक्रवार को एक ठेकेदार से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में “गिरफ्तार किया गया. जिसने बॉम्बे नगर निगम द्वारा ‘पे एंड यूज’ योजना के तहत बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालयों के लिए मंजूरी मांगी थी.”
ठेकेदार ने बाबासाहेब अंबेडकर रोड और रे रोड रेलवे स्टेशन के पास शौचालय निर्माण की मंजूरी के लिए आवेदन किया था. अधिकारी के मुताबिक, एसीबी ट्रैप के दौरान उसे ठेकेदार से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.