महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला नहीं हो सका है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए विजय रूपाणी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बता दिया है कि कल यानी बुधवार को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा और बीजेपी आलाकमान को इसके बारे में बता दिया जाएगा. विधायक दल के नेता के चुनाव के साथ ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा.
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नए सीएम का शपथ होना है. सबकी निगाहें कल होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी. इसी बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. बीजेपी इस बैठक के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया है.
कल सुबह 11 बजे महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. हम वहां चर्चा और विचार-विमर्श करेंगे. उसके बाद सर्वसम्मति से नेता (विधायक दल का) चुना जाएगा. नाम के बारे में हाईकमान को सूचित किया जाएगा. उसके बाद घोषणा की जाएगी. हमारे हाईकमान ने तीनों सहयोगी दलों से चर्चा की है इसलिए कोई समस्या नहीं है. सब कुछ सुचारू रूप से और सर्वसम्मति से होगा.’
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.