उत्तर प्रदेश :एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को बहराइच जिले से गिरफ्तार किया गया है, जहां आरोपी अपना नाम बदलकर छिपा हुआ था।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से हुई है, जहां आरोपी अपना नाम बदलकर छिपा हुआ था। बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा, अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि शूटआउट के दिन गिरफ्तार आरोपी धर्मराज कश्यप का भाई अनुराग कश्यप है। चारों आरोपियों ने शिव कुमार को छिपाने में मदद की। उसे नेपाल भगाने की फिराक में थे, लेकिन पकड़े गए। मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी एसटीएफ की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। अब तक इस मामले में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से आरोपी शिवकुमार गौतम फरार था, जबकि धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को घटना के कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि धर्मराज कश्यप और शिवकुमार एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर हत्या की साजिश रची गई थी। मुंबई पुलिस की टीम ने यह भी बताया था कि लगभग 20 से 25 दिनों तक बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी की गई।
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.