महाराष्ट्र : विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कसती हुई दिख रही हैं, जहां अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग सियासी मुकाबला बनता नजर आ रहा है. वहीं महाराष्ट्र चुनाव में असली और नकली का खेल भी देखने को मिलेगा, क्योंकि शिवसेना भी दो हैं और एनसीपी भी दो हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार चुनाव में कौन सी शिवसेना और कौन सी एनसीपी अपना परचम लहरा कर अपने आप को असली साबित करती है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए (महायुति) और कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) के बीच मुख्य मुकाबला है, लेकिन असली बनाम नकली का भी चुनाव है. महाराष्ट्र के बदले सियासी समीकरण में शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में बंट गई. शिवसेना के एक धड़े कमान एकनाथ शिंदे के हाथों है तो दूसरे की बागडोर उद्धव ठाकरे के हाथ में है. इस तरह से एनसीपी भी अजीत पवार और शरद पवार के बीच बटी हुई है. इस तरह नकली शिवसेना और नकली एनसीपी बनाम असली शिवसेना और असली एनसीपी की है.
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से एनडीए गठबंधन के तहत एकनाथ शिंदे के अगुवाई वाली शिवसेना 82 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 47 सीटों पर शिवसेना की लड़ाई उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों से है और बाकी 35 सीटों पर शिंदे के प्रत्याशियों को कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी से चुनावी लड़ाई लड़नी पड़ रही है. शिवसेना बनाम शिवसेना मुकाबले वाली 47 सीटों में 16 सीटें मुबंई इलाके की हैं तो 18 सीटें कोंकण क्षेत्र की हैं. इसके अलावा मराठवाड़ा इलाके की 7 सीटों पर भी शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई है और बाकी सीटें विदर्भ, पश्चिम और उत्तर महाराष्ट्र की हैं.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.