टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत:CBDT ने फॉर्म 15CA और 15CB को मैनुअल फॉर्मेट में सबमिट करने की डेडलाइन बढ़ाकर 15 अगस्त की, ई-पोर्टल में आ रही दिक्कतों के चलते लिया फैसला
मुंबई5 घंटे पहले

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत दी है। इंटरनेशनल रेमिटेंस यानी विदेश में पैसा भेजने के लिए टैक्स पेपर्स ( फॉर्म 15CA/ 15CB) को मैनुअल फॉर्मेट में सबमिट करने की ​​​​​डेडलाइन बढ़ा दी है। इसे 15 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त, 2021 कर दी है। विभाग ने यह फैसला ई-पोर्टल में आ रही दिक्कतों की वजह से लिया।

Facebook Comments Box