बाबा सिद्दीकी के बेटे और नवाब मलिक की बेटी को भी टिकट नहीं…

0
256

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai:नवाब मलिक और बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी अजित की पार्टी के कद्दावर नेता हैं, लेकिन दोनों के नाम अजित की तरफ से जारी 38 उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है. सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?

महाराष्ट्र के चुनावी रण में अजित पवार ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, लेकिन सबसे चर्चित बांद्रा ईस्ट और अणुशक्ति नगर सीट पर पार्टी ने नाम होल्ड कर दिए हैं. अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक और बांद्रा ईस्ट से बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी विधायक हैं.

नवाब मलिक उद्धव सरकार में मंत्री रहे हैं. उस वक्त उन्हें शरद पवार का काफी करीबी माना जाता था. नवाब को महाविकास अघाड़ी सरकार का संकटमोचक कहा जाता था. नवाब सबूत के साथ उस वक्त बीजेपी और केंद्र के अधिकारियों को निशाने पर लेते थे, लेकिन वक्त पलटा और महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत हो गई

उद्धव की सरकार गिरी और नवाब जेल चले गए. उन पर दाऊद गैंग से पैसे लेने का आरोप लगा. इसी बीच शरद पवार की पार्टी में भी टूट हो गई. अजित बीजेपी के साथ सरकार में चले गए. नवाब मलिक जब जेल से जमानत पर बाहर आए तो चर्चा थी कि फिर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे, लेकिन नवाब अजित के साथ चले गए

अजित के साथ जाने के बाद नवाब मलिक कभी विवादों में नहीं आए, लेकिन अब नवाब के साथ खेल हो गया है. कहा जा रहा है कि अजित अब उन्हें टिकट नहीं दे पा रहे हैं. इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का वीटो है. बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने हाल ही में कहा है कि दाऊद से जुड़े लोगों का गठबंधन में कोई जगह नहीं है.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box