भारतीयों के आ गए मजे, UAE दे रहा है Visa-on-arrival की सुविधा, जानिए नियम

0
74

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

भारत :अगर घूमना- फिरना आपकी रग-रग में हैं, तो आप जानते ही होंगे कि कई बार ट्रिप वीजा के कारण पोस्टपोन हो जाती है, लेकिन आज हम आपको गुड न्यूज बताने जा रहे हैं, जहां यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) भारतीय नागरिकों को अब वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देने जा रहा है। जिसके बाद इस देश में घूमना- फिरना और आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।

वीजा-ऑन-अराइवल यात्रियों को बिना किसी वीजा अप्रूवल के इंतजार किए बिना अचानक, लास्ट मिनट पर दिया जाता है, ताकि यात्री बिना किसी टेंशन के ट्रैवल कर सके। बता दें, वीजा-ऑन-अराइवल फ्री में नहीं दिया जाता, इसके लिए निर्धारित पैसे चुकाने पड़ते हैं।

यूनाइटेड अरब अमीरात में दुबई समेत अन्य शहरों में घूमने के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा उन भारतीय नागरिकों को मिलेगी जिनके पास यूनाइटेड स्टेट अमेरिका (USA), यूनाइटेड किंगडम (UK) या किसी भी यूरोपीय यूनियन (EU) देश से वैलिड परमानेंट रेजिडेंट कार्ड या वीजा है

जिन भारतीय नागरिकों के पास जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स हैं, उन्हें यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के लिए 14 दिन के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाएगी। बता दें, यह निर्णय भारत और UAE के बीच बढ़ते व्यापार और सहयोग को देखते हुए लिया गया है। बता दें, इस सुविधा से टूरिज्म को भी काफी लाभ पहुंचेगा।

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box