महाराष्ट्र :विधानसभा चुनाव को लेकर अजित पवार गुट की एनसीपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 27 नाम शामिल हैं. एनसीपी के सभी बड़े नेताओं सहित अभिनेता सयाजी शिंदे को लिस्ट में जगह दी गई है, लेकिन सीनियर नेता नवाब का नाम गायब है. बीजेपी नवाब मलिक को लेकर हमेशा से आपत्ति जताती रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि आपत्तियों को देखते हुए अजित गुट ने उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है.
एनसीपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में से नाम गायब होने के बाद एनसीपी शरद पवार गुट के नेताओं ने तंज कसा है. नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भगवान का दिया सब कुछ है, दौलत है, शोहरत है, बस इज्जत नहीं है. हालांकि, स्टार प्रचारों की लिस्ट में नाम नहीं होने पर नवाब मलिक की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
नवाब मलिका पहले शरद पवार गुट की एनसीपी में थे, लेकिन पिछले साल वो अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो गए. शरद पवार गुट में रहते हुए नवाब मलिक अक्सर बीजेपी पर हमला बोलते थे. कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने का प्रयास भी किया था. अब अजित गुट में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ही जगह नहीं दी है.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.