Mumbai :पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की तो आरोपी शिंकजे में आ गए. महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन कुछ और गिरफ्तारियां बाकी हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो करोड़ 90 लाख रुपए भी वसूल लिए और बाकी की जांच पड़ताल जारी है.
बता दें कि इस मामले में हवाला कारोबारी की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका गया और 3 करोड़ की लूट को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पांच दिन में 10 आरोपियों को सतारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि लूट की मास्टर माइंड हवाला कारोबारी के ड्राइवर की महिला मित्र थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि कारोबारी का एक महिला के साथ नजदीकी संबंध है जो की कराड इलाके में ही रहती है. दोनों की अक्सर बात होती थी. ड्राइवर ने उसे इस बात की जानकारी दी थी कि वो क्या काम करता है. उसके पास गाड़ी में अक्सर करोड़ों की रकम होती है, वो भी नगद जिसे डिलीवर करना होता है.
इस मामले में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन कुछ और गिरफ्तारियां बाकी हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो करोड़ 90 लाख रुपए भी वसूल लिए और बाकी की जांच पड़ताल जारी है.