बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में रायगढ़ से 5 और गिरफ्तार पढ़िए पूरी खबर

0
285

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र :एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार की है. इस तरह से इस मामले में गिरफ्तार कुल लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के संबंध बिश्नोई गैंग से हैं.

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पांच और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इस तरह से इस हत्याकांड में कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को रायगढ़ जिले के कर्जत और पनवेल से गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कनेक्शन हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस हत्या की जांच कर रही है.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box