पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपियों का शॉल और माला पहनाकर जोरदार स्वागत, देखे वीडियो.

0
57

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Karnataka : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के दो आरोपियों को जमानत मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया, इन आरोपियों के नाम परशुराम वाघमोरे और मनोहर यादव हैं, 9 अक्टूबर को बेंगलुरु सत्र न्यायालय ने जमानत दी थी और 11 अक्टूबर को ये जेल से बाहर आए, संघ परिवार और श्री राम सेना, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने माला, शॉल पहनाकर और नारे लगाकर आरोपियों का स्वागत किया,

दोनों विजयपुरा के रहने वाले हैं, छत्रपति शिवाजी की मूर्ति पर माला चढ़ाई। इसके बाद, वे कालिका मंदिर में पूजा करने भी गए,

रिपोर्ट के अनुसार, वाघमोरे और यादव के अलावा, अमोल काले, राजेश डी बंगेरा, वासुदेव सूर्यवंशी, रुशिकेश देवडेकर, गणेश मिस्किन और अमिथ रामचंद्र बद्दी को भी 9 अक्टूबर को जमानत दे दी गई थी,

कौन थीं गौरी लंकेश?
पत्रकार और दक्षिणपंथी कट्टरता की मुखर आलोचक गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को हत्या कर दी गई थी, उन्हें उनके बेंगलुरु स्थित घर के बाहर गोली मारी गई थी, उनकी हत्या के खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर आवाज उठी थी,

पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया था, इसमें से 18 लोग जमानत पर बाहर हैं 55 वर्षीय गौरी लंकेश प्रसिद्ध कवि और पत्रकार पी. लंकेश की बेटी थीं, वह गौरी लंकेश पत्रिका की संपादक थीं और अक्सर संघ से जुड़े संगठनों और देश में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ लिखती थीं,

Facebook Comments Box