Gujrat:देश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. युवाओं नशे की लत में अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ महीने में हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. दिल्ली, भोपाल के बाद अब गुजरात से बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. गुजरात के अंकलेश्वर में 518 किलोग्राम कोकीन पकड़ी गई है. इसकी बाजार में कीमत 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
इस मामले में अब तक कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद हो चुकी है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है. बता दें कि गुजरात में यह कार्रवाई संयुक्त रूप से दिल्ली की स्पेशल सेल की यूनिट और गुजरात पुलिस की तरफ से की गई.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.