मुंबई: एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी अपने दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे. उसी समय तीन लोग पहुंचे और उन पर तीन राउंड फायरिंग की. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
महाराष्ट्र चुनाव से पहले एनसीपी नेता की हत्या से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. यह घटना दशहरा की रात को हुई है. शनिवार को ही दशहरा के अवसर पर शिवसेना उद्धव ठाकरे और शिवसेना एकनाथ शिंदे के बीच जमकर घमासान मचा है.
उनकी मौत के बाद कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जुटने लगे हैं. यह भी जानकारी सामने आई है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस गोलीबारी से इलाके में तनाव का माहौल है. बाबा सिद्दीकी विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता हैं. वह कुछ दिन पहले ही एनसीपी में शामिल हुए थे. वह अभिनेता सयाजी शिंदे की पार्टी एंट्री में भी मौजूद थे.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.