ईरान ने इजरायली की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है.

0
81

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

ईरान द्वारा जारी की गई लिस्ट में इन्हें इजरायली आतंकवादी बताया गया है.

लिस्ट में कुल 11 इजरायली नेताओं के नाम हैं.

ईरान द्वारा इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, इजरायल ने ईरान से बदला लेने की कसम खाई है वहीं दूसरी ओर ईरान ने इजरायली नेताओं की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है,

बेंजामिन नेतन्याहू का नाम सबसे ऊपर है, इसके अलावा रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्ज़ी हलेवी का नाम भी लिस्ट में शामिल है.


कौन हैं लिस्ट में?

प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, इज़रायली वायु सेना के कमांडर, नौसेना के कमांडर,
ग्राउंड फोर्स के कमांडर, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, सैन्य खुफिया प्रमुख, उत्तरी कमान के प्रमुख,
मध्य कमान के प्रमुख, दक्षिणी कमान के प्रमुख,

बीती रात ईरान की ओर से इज़रायल पर 200 से ज़्यादा मिसाइलें दागी गईं, हालांकि, मिसाइल हमले में इज़रायल को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ, इन हमलों के बाद नेतन्याहू ने ईरान के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है.

हमले से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका ने इज़रायल को चेतावनी दी थी, अमेरिका ने कहा था कि ईरान कुछ ही समय में इज़रायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर सकता है,

ईरान ने एक पोस्टर में इज़रायली नेताओं को आतंकवादी बताया है. 

Facebook Comments Box