NaviMumbai में अवैध रूप से रहने के आरोप में पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार.

0
20

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : नवी मुंबई (Mumbai) में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिलाएं और एक पुरुष है. चारों महिलाएं यहां आसपास के घरों में काम करती थीं, जबकि 38 साल का पुरुष घुसपैठिया पेंटिंग का काम करता था. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घुसपैठ के इस मामले में जानकारी देते कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घुसपैठियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी जाली दस्तावेजों के सहारे भारत में दाखिल हुए थे. पुलिस ने कहा कि जिन चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, उनकी उम्र 34 से 45 साल के बीच है.

चारों महिलाएं घरेलू नौकरानी के रूप में आसपास के घरों में काम करती थीं, जबकि 38 साल का पुरुष यहां पेंटिंग का काम करता था. पुलिस ने बताया कि घुसपैठियों खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम-1950 और विदेशी अधिनियम-1946 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है.

Facebook Comments Box