ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिजनेसमैन अल्फ्रेड विलियम (Alfred William Best) ने इस्लाम कबूल कर लिया है. विदेशी न्यूज एजेंसी के मुताबिक अल्फ्रेड कंपनी Wyldecrest Parks के चेयरमैन हैं. वह दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में से एक हैं. उन्होंने इस्लाम की परंपराओं को अपना लिया है.
अल्फी ने अपने एक बयान मैं कहा है अल्लाह जिसे हिदायत दे उसे कोई गुमराह नहीं कर सकता, इस्लाम मज़हब अमन का पैगाम है
Facebook Comments Box