ड्रग्स केस से संयुक्त अरब अमीरात की जेल से रिहा हुई अभिनेत्री क्रिशन परेरा पढ़े पूरी खबर…

0
137

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजहां एयरपोर्ट पर पर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था,

एक अप्रैल को शारजहां एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था, वह एक वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने गई थीं, लेकिन वहां पर ड्रग्स के फर्जी मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि, बाद में यह साबित हो गया था कि परेरा को मामले में फंसाया गया है, इसके बाद उन्हें जेल से रिहा करने के निर्देश दिए गए थे, वह लगभग एक महीने तक शारजहां की जेल में रही थीं,

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2023 में ड्रग्स तस्करी मामले में एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फंसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, इनमें बोरीवली स्थित एक बेकरी के मालिक एंथोनी पॉल और उनके एक साथी बैंकर राजेश बोभाटे का नाम शामिल है, एंथोनी एक्ट्रेस की मां के परिचित है और उससे बेइज्जती का बदला लेना चाहता था,

मामले की जांच के बाद शारजहां प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया था लेकिन कानूनी औपचारिकताओं की वजह से वह तुरंत लौट नहीं पाई थी, कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद यूएई प्रशासन ने परेरा को भारत जाने की मंजूरी दी,

27 दिन जेल मे रहने के बाद बेगुनाह छूट कर अब चार महीने बाद एक्ट्रेस भारत लौट आई हैं, परेरा परिवार ने इस खुशी के मौके पर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर आभार व्यक्त किया,

क्रिसन परेरा महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क-2’ और ‘बाटला हाउस’ फिल्म में काम कर चुकी हैं,

Facebook Comments Box