भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन अंपायरिंग को लेकर विवाद हो रहा है। दरअसल, रहा 75वें ओवर में हुई जब जैक लीच की गेंद रहाणे के ग्लव्ज को छूती हुई फॉरवर्ड शॉर्ट लेग क्षेत्ररक्षक ओली पोप के हाथ में चली गई। मैदानी अंपायर ठुकराने के बाद इंग्लैंड ने DRS लिया। जहां थर्ड अंपायर अनिरुद्ध चौधरी ने यह सोचकर रिव्यू खारिज कर दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गई थी और मेहमान टीम ने पगबाधा की अपील की थी।
Facebook Comments Box