डंका बज रहा है! भारत पर ट्रंप का बड़ा वार — 50% तक टैरिफ का ऐलान.

0
40

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

वॉशिंगटन/नई दिल्ली —

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा सत्ता में आने की स्थिति में भारत समेत कई देशों पर 50% तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है। हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा,


“भारत जैसे देश हमारे देश से अरबों डॉलर का मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन हमें कुछ नहीं दे रहे। हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

ट्रंप के इस बयान से भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों में तनाव की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से स्टील, एल्युमिनियम, और टेक्सटाइल उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है।

भारत सरकार ने इस पर गहरी चिंता जताई है। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला भारतीय निर्यातकों के लिए भारी झटका साबित हो सकता है।

🔎 विश्लेषण:
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह कदम अमेरिका की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के इरादे से है, लेकिन इससे भारत जैसे रणनीतिक साझेदार के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। अगर यह नीति लागू होती है तो दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा और बढ़ सकता है।

ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in
विज्ञापन या जानकारी साझा करने के लिए संपर्क करें।

Facebook Comments Box