बीजेपी सांसद कंगना रनौत के हालिया बयान से उनकी पार्टी ने ख़ुद को अलग कर लिया है. पार्टी ने कंगना को चेतावनी भी दी है और कहा है कि नीतिगत मामलों पर बयान देने के लिए कंगना रनौत अधिकृत नहीं हैं.
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर बयान दिया था और इसे बांग्लादेश की घटना से जोड़ा था.
कंगना ने यह भी दावा किया था कि भारत में चीन और अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियाँ काम करती हैं.
बीजेपी ने कंगना रनौत को सख़्त हिदायत देते हुए कहा कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें.
कंगना रनौत ने एक अख़बार को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा था कि ‘जो बांग्लादेश में हुआ है वो यहाँ (भारत में) होते हुए भी देर नहीं लगती अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व सशक्त नहीं होता.’
कंगना ने बांग्लादेश में हाल में हुए आंदोलन और सत्ता परिवर्तन को भारत के किसान आंदोलन से जोड़ा और कहा, “यहाँ पर जो किसान आंदोलन हुए, वहाँ पर लाशें लटकी थीं, वहाँ रेप हो रहे थे… “
“किसानों की बड़ी लंबी प्लानिंग थी, जैसे बांग्लादेश में हुआ. इस तरह के षडयंत्र… आपको क्या लगता है किसानों…? चीन, अमेरिका… इस इस तरह की विदेशी शक्तियाँ यहां काम कर रही हैं.”
बीजेपी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें.”