हेपेटाइटिस लिवर के सूजन को कहते हैं, यह बीमारी अधिकतर वायरल इंफ़ेक्शन की वजह से होती है.
इससे लीवर कैंसर, लीवर फेलियर और लिवर से संबंधित दूसरी कई बीमारियां हो सकती हैें.इस वायरस के 5 स्ट्रेन होते हैं. जिनका नाम ए से लेकर ई तक है. इनमें से सबसे ज़्यादा ख़तरनाक बी और सी हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुमान के मुताबिक़ प्रत्येक साल इस बीमारी से 13 लाख लोगों की मौत हुई है. इसका मतलब है कि प्रत्येक 30 सेकेंड में हेपेटाइटिस से 1 व्यक्ति की मौत हो रही हैडब्ल्यूएचओ के अनुमान के मुताबिक 25.4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से ग्रसित हैं और 5 करोड़ लोगों को हेपेटाइटिस सी बीमारी है.
डब्ल्यूएचओ का कहना है हर साल इन बीमारियों के 20 लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आते हैं.हेपेटाइटिस ए ज़्यादातर मल से दूषित भोजन या पानी पीने से या किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से होता है.
यह कम और मध्यम आय वाले देशों में सामान्य है, जहां स्वच्छता की स्थिति बहुत ख़राब है.
इसके लक्षण जल्द ही ख़त्म हो जाते हैं और क़रीब सभी इससे ठीक हो जाते हैं. हालांकि इससे लिवर फेल होने का खतरा होता है.