सट्टा ऐप के प्रमोटर की शादी में 200 करोड़ ख़र्च का हिसाब खंगाल रही ईडी पढ़िए पूरी खबर

0
143

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महादेव गेंबलिंग ऐप (ऑनलाइन सट्टा) के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर ने संयुक्त अरब अमीरात में हुई अपनी शादी में 200 करोड़ रुपये ख़र्च किए थे.

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक़ सौरभ चंद्राकर के परिजन प्राइवेट जेट विमानों से नागपुर से दुबई पहुंचे थे.

महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 5000 करोड़ रुपए की कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है.

शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए कई सेलिब्रिटी भी गए थे.

शुक्रवार को जारी एक बयान में ईडी ने कहा है, “सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने यूएई में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है. अचानक आये अवैध पैसे की चमक-धमक को ख़ूब प्रदर्शित करते हैं.”

अभी तक प्रवर्तन निदेशालय ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता समेत 39 ठिकानों पर छापेमारी की है और 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां ज़ब्त की हैं.

Facebook Comments Box