मशहूर समाज सेवक ख़ालिद मामू का भतीजा यूनुस खान ने कोलंबस सिटी पुलिस अधिकारी बन के देश का नाम रोशन किया पढ़े पूरी खबर..

0
646

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई मशहूर समाज सेवक ख़ालिद मामू का भतीजा यूनुस खान ने कोलंबस सिटी पुलिस अधिकारी बन के देश का नाम रोशन किया..

मुंबई का डोंगरी इलाक़ा जहां से एक मिडिल क्लास मुस्लिम घराने का लड़का अल्ताफ खान 1992 रोजी रोटी के लिये अमेरिका जाता है, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की,

आज उनका बेटा यूनुस खान उम्र 23, मे कोलंबस सिटी पुलिस अधिकारी बन गया,
पिता की मेहनत का फल अपनी इस शानदार उपलब्धि के रूप में दिया है.

44 ऑफिसर्स को बेस्ट टैक्टिक डिफेंस अवॉर्ड भी मिला, ये इलाका ड्रग्स, माफिया और डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे अपराधियों और उनके अपराधों की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है,

यूनुस खान पुत्र अल्ताफ खान और माँ रूबीना खान, मशहूर समाज सेवक ख़ालिद मामू का भतीजा ने इस इलाके का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है,

यूनुस खान का हाल ही में हुई कोलंबस सिटी पुलिस में चयन हुआ है,

अमेरिका में किसी मुस्लिम का पुलिस अधिकारी बनना एक बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने पुलिस विभाग से अनुरोध किया कि अधिकारी बैज उनके पिता अल्ताफ खान द्वारा दिया जाना चाहिए,

एफबीआई अधिकारी बनने के लिए अपनी भविष्य की शिक्षा की योजना बना रहे हैं,

Facebook Comments Box