महाराष्ट्र में फिर लगेगा Lockdown? लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों पर जानें डिप्टी CM ने क्या कहा…

0
385

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना वायरस से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर वहां सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. कोविड-19 मामलों में वृद्धि को ‘खतरनाक’ बताते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने लोगों को आगाह किया कि सरकार कुछ ‘कठोर फैसले’ ले सकती है और इसके लिए लोगों को तैयार रहना चाहिए. पूर्वी महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के कुछ जिलों, खासकर अमरावती और नागपुर, तथा उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि राज्य में नए मामलों की संख्या चिंताजनक है. हमने देखा है कि महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर दुनिया के कई हिस्सों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया. पवार ने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘कठोर फैसले लिए जा सकते हैं और लोगों को तैयार रहना चाहिए. यदि समय पर कुछ फैसले नहीं लिए गए तो हमें बाद में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Facebook Comments Box