भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे और अब दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए। इन पांच विकेट की मदद से बतौर भारतीय गेंदबाज आर अश्विन अपनी सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए और उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अब तक चार विकेट लेकर उन्होंने भारत में लिए अपने विकेट की संख्या को 267 तक पहुंचा दिया है। उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने भारत में कुल 265 विकेट लिए थे। भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने भारत में कुल 350 विकेट लिए थे और वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेेने वाले खिलाड़ी भी हैं।