Mumbai : लक्ज़री फैशन ब्रांड पर्पल स्टाइल लैब्स ने दक्षिण मुंबई के फ्लोरा फाउंटेन में स्थित 118 साल पुरानी हेरिटेज इस्माइल बिल्डिंग में 60,000 वर्ग फुट खुदरा स्थान को 36 करोड़ रुपये वार्षिक किराए पर पट्टे पर लिया है। इस प्रतिष्ठित इमारत में पहले ग्लोबल फैशन ब्रांड जारा का एकमात्र स्वतंत्र स्टोर संचालित होता था, जिसे अब बंद कर दिया गया है।
प्रॉपस्टैक डॉट कॉम के अनुसार, पर्पल स्टाइल लैब्स ने इस जगह के लिए पांच साल का पट्टा लिया है, जिसकी कुल लागत 206 करोड़ रुपये होगी। प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, नए किराएदार को प्रतिदिन 10 लाख रुपये का किराया देना होगा।
गौरतलब है कि अभिषेक अग्रवाल द्वारा 2015 में स्थापित पर्पल स्टाइल लैब्स हाई-एंड डिजाइनर ब्रांड्स की खुदरा बिक्री करता है और इसके अंतर्गत पर्निया के पॉप-अप शॉप ब्रांड संचालित होता है। इस नई डील से मुंबई के लक्ज़री फैशन बाजार को और मजबूती मिलेगी।
मुंबई की ऐतिहासिक इस्माइल बिल्डिंग में जारा की जगह लेगा पर्पल स्टाइल लैब्स, 206 करोड़ रुपये में पांच साल का पट्टा.
Facebook Comments Box