चुनाव के बाद BJP सरकार महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने के वादे से पलटी.

0
97

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : BJP के विरोध के बाद वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का आदेश रद्द, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इसकी जानकारी दी,

महाराष्ट्र बीजेपी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और बताया है कि पहले का आदेश रद्द कर दिया गया है.

👇🏻लॉन्ग प्रेस कर के ट्वीट देखे,

https://x.com/BJP4Maharashtra/status/1862417751429849440?s=09

मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने सरकारी निर्णय वापस लिए जाने की पुष्टि की है. 28 नवंबर के सरकारी आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को मजबूती देने की दिशा में 2024-25 की अवधि में 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इनमें से दो करोड़ रुपये छत्रपति सांभाजी नगर में वक्फ बोर्ड के मुख्यालय को जारी किए गए थे.

Facebook Comments Box