“नायक नहीं खलनायक हूं मैं” तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का पिस्तौल डांस का वीडियो वायरल..

0
102

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Delhi : तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा फिर विवादों में है. इस बार ये विवाद जुड़ा है उनके डांस को लेकर. दरअसल, वो एक पार्टी में डांस कर रहे थे. अब डांस तक तो बात ठीक थी, लेकिन अचानक डांस करते करते उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और लहराने लगे. इसी दौरान पार्टी में मौजूद कोई शख्स उनका वीडियो भी बना रहा था. लिहाजा, ये पूरा पिस्टल वाला डांस कैमरे में कैद हो गया. और अब दीपक शर्मा का डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

https://x.com/BandhuNews_in/status/1821870398385889660?s=09https://x.com/BandhuNews_in/status/1821870398385889660?s=09

जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ जांच शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में जेलर दीपक शर्मा पहुंचे थे। वहां उन्होंने डांस करते हुए पिस्टल लहराई, जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Facebook Comments Box