आप वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स पहले स्कूटी से लग्ज़री होटल में पहुंचता है. वहां उसे कोई भाव नहीं देता लेकिन जब वो महंगी गाड़ी मंगाता है, तो स्वैग ही अलग हो जाता है.
कई बार कुछ वीडियो हमें हंसाने और गुदगुदाने के लिए होते हैं तो कुछ को देखकर हम डर भी जाते हैं. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो एक सोशल एक्सपेरिमेंट होते हैं और हमें समाज की कमियों को काफी हल्के-फुल्के तरीके से बताते हैं.
इस वक्त भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स पहले स्कूटी से लग्ज़री होटल में पहुंचता है. वहां उसे कोई भाव नहीं देता लेकिन जब वो महंगी गाड़ी मंगाता है, तो स्वैग ही अलग हो जाता है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और वे इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक्टिवा स्कूटी लेकर शहर के बड़े फाइव स्टार होटल में पहुंच जाता है. वहां पहुंचते ही गार्ड उसे कमरा देना छोड़िए अंदर तक नहीं घुसने देते और वापस कर देते हैं. इसके बाद वो वहीं पर खड़े-खड़े अपने लिए एक लग्ज़री गाड़ी मंगवाता है और उस पर लहराते हुए जाकर कहता है- अब महंगी गाड़ी से आया हूं और कमरा भी लिया है.