Mumbai : मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर का निधन हो गया है. पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 2 बजे सांताक्रुज पूर्व स्थित राजे संभाजी विद्यालय में रखा जाएगा.
शिवसेना के ठाकरे समूह (Uddhav Thackeray Faction) के वरिष्ठ नेता और मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर (Vishwanath Mahadeshwar Passed Away) का निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. रात करीब दो बजे तेज दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. विश्वनाथ महादेश्वर ने मार्च 2017 से नवंबर 2019 तक मुंबई के मेयर के रूप में कार्य किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ महाडेश्वर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 2 बजे सांताक्रुज पूर्व स्थित राजे संभाजी विद्यालय में रखा जाएगा. फिर शाम 4 बजे उनकी शव यात्रा टीचर्स कॉलोनी से श्मशान घाट की ओर निकलेगी.
कौन थे विश्वनाथ महाडेश्वर?
विश्वनाथ महाडेश्वर का जन्म 15 अप्रैल 1960 को हुआ था. उन्होंने मुंबई के रुइया कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वह सांताक्रूज में राजे संभाजी विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य भी थे. 2002 में महाडेश्वर पहली बार पार्षद पद पर निर्वाचित हुए. इसके बाद वे 2017 में मुंबई के मेयर बने. उन्होंने 2017 से 2019 तक मुंबई के मेयर के रूप में कार्य किया. उन्होंने 2019 का विधान सभा चुनाव भी लड़ा था.
महादेश्वर का निधन ठाकरे समूह के लिए एक बड़ी क्षति
विश्वनाथ महादेश्वर के निधन से ठाकरे गुट को बड़ा नुकसान हुआ है. उनके अंतिम संस्कार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और अन्य शिवसैनिक (Shiv Sainik) शामिल होंगे. महादेश्वर की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले वह कंकावली गांव से मुंबई पहुंचे था.
विश्वनाथ महादेश्वर का राजनीतिक सफर
महादेश्वर 2017 से 2019 तक मुंबई के मेयर रहे. उन्होंने स्थायी समिति की अध्यक्षता भी की. वे शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा. यह वह निर्वाचन क्षेत्र है जहां पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे निवास करते हैं.