सालभर से बंद सिनेमाघरों का ‘क्वारेंटाइन’ होगा पूरा: 100 फीसदी के साथ सिनेमाघर खोलने को अनुमति

0
57

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कई फिल्में रिलीज की कतार में सिनेमाघर में फिर से रोनक लौटने वाली है।

अगले हफ्ते आएगी ‘टयूज्डे एंड फ्राइडेज’, मार्च में दग्गुबती की ‘हाथी मेरे साथी’

कोरोना के चलते एक साल से ‘क्वारेंटाइन’ रहे सिनेमाघरों की रौनक लौटनी शुरू हो गई है। 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाहॉल खोलने की केंद्र की अनुमति के बाद सात राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। हालांकि उत्तर भारत में डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमाहॉल वालों को फिल्में सिनेमाहॉल में लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। इसके बावजूद इस साल इतनी फिल्में रिलीज होनी हैं जिनसे न केवल सिनेमाघरों का करीब 10 हजार करोड़ का घाटा पूरा होगा बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ऑक्सीजन मिलेगी।

Facebook Comments Box