चेन्नई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर विशाल ब्रह्मा गिरफ्तार, 40 करोड़ के ड्रग्स के साथ

0
59

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

चेन्नई: हिंदी फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019) में काम कर चुके अभिनेता विशाल ब्रह्मा (32) को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह कंबोडिया से भारत 40 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी कर रहा था।

नाइजीरियाई गैंग से कनेक्शन

सूत्रों के अनुसार, असम के कोकराझार निवासी विशाल ब्रह्मा आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हाल ही में दिल्ली में दोस्तों के जरिए उसकी पहचान नाइजीरियाई ड्रग माफिया से कराई गई। गिरोह ने उसे कंबोडिया की मुफ़्त यात्रा, खर्चे और कुछ लाख रुपये देने का लालच दिया। इसके बदले में उसे भारत में ड्रग्स की तस्करी करनी थी।

कंबोडिया से चेन्नई तक का सफर

दो हफ्ते पहले विशाल ब्रह्मा दिल्ली से कंबोडिया गया। वहां घूमने-फिरने और पार्टी करने के बाद उसे एक नाइजीरियाई तस्कर ने चार किलो मेथाक्वालोन (कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये) से भरा ट्रॉली बैग सौंपा।
उसे निर्देश मिला था कि वह कंबोडिया से सिंगापुर होते हुए चेन्नई पहुंचे और फिर ट्रेन से दिल्ली रवाना हो। दिल्ली में गिरोह का सदस्य उससे बैग ले लेता।

एयरपोर्ट पर दबोचा

विशाल ब्रह्मा रविवार को एयर इंडिया की फ़्लाइट AI 347 से चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा। यहां पहले से मौजूद DRI की टीम ने उसकी तलाशी ली और बैग से चार किलो मेथाक्वालोन बरामद किया।

NDPS एक्ट में गिरफ्तारी

DRI अधिकारियों ने अभिनेता विशाल ब्रह्मा को तुरंत हिरासत में लिया और सोमवार को NDPS एक्ट के तहत अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि नाइजीरियाई गिरोह से उसका कितना गहरा संबंध था और दिल्ली सहित देश के किन-किन शहरों में इस नेटवर्क की जड़ें फैली हुई हैं।