जाने-माने बिज़नेसमैन और बॉलीवुड प्रोड्यूसर कुणाल पटेल और संजय दत्त ने महाकालेश्वर मंदिर में किए भव्य दर्शन

0
52

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

उज्जैन: गुरुवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एक खास धार्मिक और व्यावसायिक आयोजन का दृश्य देखने को मिला, जब जाने-माने बिज़नेसमैन और बॉलीवुड प्रोड्यूसर कुणाल पटेल बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ दर्शन करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार, यह यात्रा उनकी आने वाली फिल्म की तैयारी के तहत हुई।

👇link आपने करें और देखे वीडियो


https://x.com/BandhuNews_in/status/1971389464929853861?t=f_lZTIsjJ0yTVMYkco6_VQ&s=19


मंदिर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुणाल पटेल और संजय दत्त ने श्रद्धालुओं के बीच भगवान भोलेनाथ के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मंदिर के गर्भगृह में ली गई तस्वीरों और वीडियो में दोनों श्रद्धालु पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ लीन दिखाई दे रहे हैं।

महाकालेश्वर मंदिर, जो भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, धार्मिक आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। इसका इतिहास और आध्यात्मिक महत्व सदियों पुराना है और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है।

संजय दत्त और कुणाल पटेल की यह आध्यात्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जहाँ श्रद्धालु उनके इस पवित्र दर्शन की तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से न केवल कलाकारों को आध्यात्मिक अनुभव मिलता है बल्कि सामान्य जनता में भी आस्था और विश्वास की भावना और गहरी होती है।


ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें – +91 7710 888 888
पढ़ें विश्वसनीय हिंदी खबरें – www.BandhuNews.in

Facebook Comments Box