कोलकाता दुर्गा पूजा पंडाल में मॉडलों ने पहनी ‘आपत्तिजनक ’ पोशाक, इंटरनेट पर छिड़ा विवाद.

0
108

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Kolkata : कोलकाता पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता शहर (Kolkata City) में धार्मिक आयोजन दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) में आपत्तिजनक कपड़ों का मामला एक बार फिर सामने आया है.

जहां सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Social Media Influencer) के कपड़ों को लेकर बवाल मच गया है। पंडाल में इस तरह जाने के चलते सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। खबरें हैं कि तस्वीर में नजर आ रहीं हेमश्री भद्रा (Hemshree Bhadra) साल 2016 में मिस कोलकाता का खिताब (Miss Kolkata Title in The Year 2016) भी जीत चुकी हैं.

https://www.instagram.com/sannati__?igsh=dzVhNjM0MzFzb290

लिंक ओपन कर के देखे 👆🏻

Instagram पर भद्रा के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह कुछ अन्य महिलाओं के साथ नजर आ रही हैं। इससे जुड़ा एक फोटो सन्नति मित्रा नाम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने शेयर किया है। खास बात है कि भद्रा को इंस्टाग्राम पर करीब 9 लाख फॉलोअर्स हैं,वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मित्रा को फॉलो करने वालों की संख्या 16 लाख के करीब है.

Facebook Comments Box