बंगाल में योगी की चेतावनी-2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तो गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए, गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे

0
28

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे। यहां चुनावी सभा में योगी ने कहा कि कभी भारत को नेतृत्व देने वाला बंगाल आज बदहाल है। यहां सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद देश की सुरक्षा को कड़ी चुनौती दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार बंगाल में बनेगी तो गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वाले गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए, गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘बंगाल में शक्ति की पूजा होती है, लेकिन यहां दुर्गा पूजा पर ही पाबंदी लगा दी जाती है। ईद पर जबरदस्ती गोहत्या करवाई जाती है। इसके बावजूद ममता सरकार चुप रहती है। बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने से रोका जाता है, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। फिर भी यहां की सरकार कुछ नहीं करती।’

Facebook Comments Box