मंच पर अचानक बेहोश हुए गुजरात के CM:भाषण के दौरान चक्कर खाकर गिरे विजय रूपाणी, ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से तबीयत बिगड़ी, देखे ख़बर..

0
74

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रविवार को मंच पर भाषण देते वक्त अचानक बेहोश होकर गिर गए। वे निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने वडोदरा के निजामपुरा पहुंचे थे। यहां हुई सभा में मुख्यमंत्री चक्कर खाकर गिर पड़े। इसके बाद उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। डॉक्टरों ने रूपाणी को स्टेज पर ही फर्स्ट ऐड दिया। इसके बाद वे खुद सीढ़ियों से नीचे उतरे।

इलाज के बाद रूपाणी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। वहां उनकी जांच करने के बाद यूएन मेहता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आरके पटेल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री की सभी जांच रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं। हमने उनका ECG और CT स्कैन भी किया है, जिसमें चिंता की कोई बात नहीं मिली है। उन्हें 24 घंटे तक अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।’

Facebook Comments Box