झोपड़पट्टी पुनर्विकास में ‘सेल्फ-रीडेवलपमेंट पॉलिसी’ लागू करने की मांग – मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम

0
19

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक अमित साटम ने कहा कि शहर की झोपड़पट्टियों का चेहरा बदलने और वहां रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन सुविधा दिलाने के लिए अब समय आ गया है कि राज्य सरकार सेल्फ-रीडेवलपमेंट पॉलिसी को झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजनाओं में भी लागू करे।

वर्तमान में यह योजना केवल हाउसिंग सोसायटियों के लिए लागू है और मुंबई बैंक के माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। साटम ने जोर देते हुए कहा कि यदि यह सुविधा झोपड़पट्टियों तक पहुँचेगी तो न केवल लोगों का पुनर्वास तेज़ी से होगा बल्कि भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भूमिका भी कम होगी।

चांदिवली की 286 इमारतों के पुनर्विकास पर फोकस

अमित साटम ने चांदिवली विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां 286 झोपड़पट्टी इमारतें हैं जिनका पुनर्विकास लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा, “हाउसिंग सोसायटियों में यह नीति सफल साबित हुई है। अब झोपड़पट्टी निवासियों को भी वही अवसर और अधिकार मिलना चाहिए। सरकार को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने चाहिए।”

कार्यक्रम में हुआ राजनीतिक परिवर्तन

यह मांग साटम ने भाजपा मुंबई उत्तर मध्य जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक ईश्वर तायडे के वार्ड क्रमांक 157, चांदिवली स्थित नए कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर की। इस मौके पर एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन भी देखने को मिला, जब मनसे और शिवसेना (उद्धव बाला ठाकरे गट) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस कार्यक्रम में भाजपा विधान परिषद समूह नेता एवं मुंबई बैंक के चेयरमैन प्रवीण डेरेकर भी मौजूद रहे। डेरेकर ने भी आश्वासन दिया कि इस विषय को गंभीरता से लिया जाएगा और मुख्यमंत्री तक बात पहुँचाई जाएगी।

महायुति सरकार की प्राथमिकता – सुशासन

अमित साटम ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली महायुति सरकार मुंबई की जनता तक शासन को पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा और जल्द ही ठोस निर्णय लेकर जनता को राहत दी जाएगी।

ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in

Facebook Comments Box