महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की गद्दी कौन संभालेगा?पढ़िए पूरी खबर

0
112

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र : कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे आज दोपहर 2 बजे अपने पैतृक गांव से मुंबई लौट आएंगे. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने उनका हाल जाना. शिंदे पिछले दो दिनों से बुखार और गले के संक्रमण से पीड़ित थे. महाराष्ट्र की गद्दी कौन संभालेगा, यह एक-दो दिन में पता चल जाएगा.

महाराष्ट्र की कमान किसके हाथ में होगी, एक-दो दिन में इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी. शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने ये जानकारी दी है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि शादी की तारीख की घोषणा हो गई है. दुल्हा दुल्हन के नाम पर सस्पेंस है. वह भी एक दो दिनों में क्लियर हो जाएगा. बारातियों को बता दिया गया है. शिरसाट ने कहा कि शिंदे साहब की तबीयत कल कुछ खराब थी.

शिरसाट ने कहा कि उनका टेम्प्रेचर 104 डिग्री हो गया था. आज थोड़ी ठीक है. संभव है आज वह (शिंदे) सतारा से मुंबई आ जाएं. दोपहर करीब 2 बजे उनके ठाणे पहुंचने की संभावना है. उनके आने के बाद संभव है कि आज शाम को अथवा कल महायुति की बैठक होगी. इस बैठक में मंत्रीपद को लेकर सहमति बन जाएगी. शिंदे गुट के इस नेता ने कहा कि गृह मंत्री को लेकर मुझे लगता है कि बात बन जाएगी.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box