मुंबई पोलिस को सलाम, MD ड्रग्स तस्करों की  मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने निकाली बारात,

0
163

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने गांवदेवी डोंगर अंधेरी पश्चिम क्षेत्र; मे छापा मारकर ड्रग्स बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 62 ग्राम एमडी ड्रग्स और कुछ नकदी भी बरामद की गई, MD ड्रग्स तस्करों हाथ मे हथकड़ी पिंनाः के पुलिस ने लगवाए नारे “हम ड्रग्स बेचते थे अब नहीं बेचेंगे” औऱ निकाली बारात डोंगर एरिया के निवासी भी इनकी बारात को देखकर ताली बजाते हुए वीडियो मे दिखाई दे रहे हैं,वीडियो देख लिंक ओपन कर के ⬇️

https://x.com/BandhuNews_in/status/1831391889792307340?s=19

पुलिस के अनुसार, इलाके में MD ड्रग्स की तस्करी के कारण स्थानीय लोग डर के साऐ में जी रहे थे, अब स्थानीय निवासी राहत महसूस कर रहे है,

गिरफ्तार MD ड्रग्स तस्करों की पहचान आफताब बेग, मोहम्मद अयान हनीफ शेख, अरबाज करीम टर्की और शेरबान मोहम्मद हासिम सिद्दीकी के रूप में हुई है,

Facebook Comments Box