Mumbai : सांताक्रुज के गैलेक्सी होटल में आग लग गई है, आग दोपहर एक बजे लगी है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, आग में झुलसने से अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं, सांताक्रूज ईस्ट में विमल गुप्ता रोड पर प्रभात कॉलोनी में बीएमसी कार्यालय के पास गैलेक्सी होटल में आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच लोग झुलस गए, इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। इसमें रूपल कांजी उम्र 25 साल, किशन एम 28 साल, कांतिलाल गोरधन वारा 48 साल की मौत हो गई है, फायर ब्रिगेड के मुताबिक, अल्फा वखारिया 19 साल और मंजुला वखारिया 49 साल घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब स्थिर है,
दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और अभी भी होटल को खाली कराने की कोशिश में जुटी है,
होटल में किस वजह से आग लगी है, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है, जानकारी के मुताबिक जैसे ही होटल में लोगों को आग लगने की सूचना मिली वैसे ही भगदड़ की स्थिति हो गई थी, लोग तेजी से इधर उधर भागने लगे, तेजी से अलार्म बजाकर होटल को खाली करवाया गया,
#WATCH सांताक्रूज इलाके के एक होटल में आग लगने की घटना पर फायर ऑफिसर पी.जी. दुधल ने कहा, "हमने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की और हमने 8 लोगों को बचाया। 3 घायलों को वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। 3 को मृत घोषित कर दिया गया है… आग दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 204 पर लगी… https://t.co/GqHVTqF2ln pic.twitter.com/ZoIVyuaehs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2023
कैसे लगी गैलेक्सी होटल में आग,
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस आग में बिजली के तार, एसी सिस्टम, पर्दे, फर्नीचर जल गए हैं, आग कमरा नंबर 103 और 203 में लगी। तीसरी मंजिल पर लगी आग से अन्य सामान भी जल गया। इसके अलावा आग चौथी मंजिल तक भी पहुंच गई थी। इस बीच, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है,