मुंबई में पुलिस अधिकारी बनकर पान की दुकान में करता था छापेमारी, अब विदेशी सिगरेट के पैकेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
214

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई : नकली पुलिस वाले ने ख़ाकी वर्दी तो पहनी थी, लेकिन उसके पहनावे के तरीके, गले में रुमाल और पान खाकर बात करने के तरीके ने असली पुलिस के मन में शक पैदा कर दिया.

मुंबई की साकीनाका पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. ये पान की दुकानों पर विदेशी सिगरेट रखने और उस पर कार्रवाई के बहाने बड़े पैमाने पर जमाखोरी करता था. आरोपी का नाम कैलाश खावर्दी पुलिस की अंदाज थे ठग के


डीसीपी माहेश्वर रेड्डी ने बताया कि यह फेक पुलिस अधिकारी साकीनाका की हद में एक पान पट्टी वाले दुकानदार को शिकार बनाने की फिराक में था. डीसीपी माहेश्वर रेड्डी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को उस पर शक हुआ था. इस आधार पर पूछताछ की तो पता चला कि वो पुलिस अधिकारी नहीं है. इस आधार पर जब उससे पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह एक नकली पुलिस कर्मचारी है.

आरोपी काफी दिनों से इस तरह की पान की दुकानों को टारगेट बनाता था और उन दुकानों में सिगरेट रखने का हवाला देकर उनसे पैसे ऐंठता था. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है. दरअसल नकली पुलिस वाले ने ख़ाकी वर्दी तो पहनी थी, लेकिन उसके पहनावे के तरीके, गले में रुमाल और पान खाकर बात करने के तरीके ने असली पुलिस के मन में शक पैदा कर दिया.


इलाके में पेट्रोलिंग करने वाली असली पुलिस को शक हुआ कि खाकी पहनने वाला सफेद रंग की ट्रैफिक पुलिस की बाइक पर क्यों घूम रहा है. दिलचस्प बात ये है कि फर्जी पुलिस वाले कैलाश खामकर ने खाकी वर्दी तो पहनी थी पर उसके कंधे पर कितने सितारे होते हैं शायद उसे पता नहीं था.

Facebook Comments Box