देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नायर अस्पताल में 26 साल के डॉक्टर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। 2 साल पहले भी रैगिंग से परेशान होकर एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी बताया जा रहा है कि डॉक्टर का शव उनके कमरे से बरामद हुआ है।
डॉक्टर तुपे मुंबई के नायर मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में एमडी की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने यह आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय आग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में ऐक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुकी है आत्महत्या
नायर अस्पताल में आत्महत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ साल पहले मुंबई के इसी अस्पताल में डॉ. पायल तड़वी ने सीनियर्स की रैगिंग की वजह से आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तीन आरोपी डाक्टरों को गिरफ्तार भी किया गया था।