नशेड़ी वाकोला पुलिस थाने के एपीआई विक्रम पाटिल की दबंगई,सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

0
78

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

जानिए पूरा मामला शराब के नशे मे धुत वाकोला पुलिस थाने के एपीआई विक्रम पाटिल 23 दिसंबर स्वागत डाइनिंग बार एंड रेस्टोरेंट मे दबंगई देखने को मिली सीसी टीवी कैमरे

https://youtu.be/4Agy332JnrI

अक्सर गुंडों पर हफ्ता मांगने के आरोप लगते हैं एपीआई विक्रम पाटिल को हफ्ता न देने पर कर्मचारियों बेरहमी से पीटा और दी धमकी रेस्टोरेंट मे तोड़फोड़कर बंध करवा दिया.दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर पूरे आतिथ्य को झकझोर कर रख दिया है मुंबई में प्रशासनिक तंत्र अंदर से कितना खोखला है।

भारतीय होटल और रेस्तरां संघ की ओर से हेमंत नागराले पुलिस आयुक्त मुंबई को इंस्पेक्टर विक्रम पाटिल,के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की है सीनियर इंस्पेक्टर सुनयना नटे (Sunayana Subhodh Nate)ने मैनेजर से माफी मांगकर मामले को रफा दफा कर दिया

नशेड़ी एपीआई विक्रम पाटिल वाकोला पोलिस थाने

भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के दावे भले ही किए जा रहे हों, मगर सचाई यह है कि मुंबई पोलिस में आज भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसका ताजा सबूत हाल में ऐंटि करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से मिली जानकारी दे रही है।

Facebook Comments Box