जिस व्यक्ति को कुत्ते का केयर टेकर बनाया गया था, वह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बड़ा ड्रग सप्लायर निकला। नाम है उसका नंदू कश्यप। डीसीपी दत्ता नलावडे के मुताबिक हमने नंदू के साथ शेल्डन डिसिल्वा नामक आरोपी को भी पकड़ा है। दोनों के पास से 34 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की ड्रग्स पकड़ी है। एक दिन में मुंबई में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ तीन बड़े ऑपरेशन में करीब 5 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की गई।
दरअसल शुक्रवार को बांद्रा ऐंटि नार्कोटिक्स सेल के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल वाढवणे को किसी ने एक बस डिपो के पास दो लोगों के दो अलग बैगों के साथ संदिग्ध हालत में घूमने की टिप दी थी। इसी के बाद जांच टीम वहां पहुंची। दोनों के बैगों की तलाशी ली गई। एक बैग में 800 ग्राम, जबकि दूसरे बैग में 300 ग्राम ड्रग्स मिली। इसके अलावा एक लाख रुपये से ज्यादा कैश भी मिला।