डोंगरी का MD ड्रग्स किंग आरिफ भुजवाला – जेल से बाहर आते ही नशे के खेल में लौटकर मुंबई से देशभर में फैला रहा जहर

0
27

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई | इलियास खान

मुंबई और गोवा में नशे का जाल बुनने वाला कुख्यात ड्रग्स डीलर आरिफ भुजवाला एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई में 2021 में पकड़े जाने के बाद उसे 4 साल तक जेल में रहना पड़ा, लेकिन बाहर निकलते ही उसने फिर से नशे का कारोबार तेज़ कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद रहने के दौरान भी भुजवाला का धंधा कभी रुका नहीं। उस समय उसका भाई खुर्शीद उसकी हिदायतों पर पूरे नेटवर्क को संभाल रहा था। कुछ महीने पहले ही जेल से छूटे आरिफ ने बाहर आते ही महाराष्ट्र और गोवा से बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी है।

पुलिस अफसर भी पे-रोल पर?

पुलिस सूत्रों की मानें तो भुजवाला ने सिर्फ अपना नेटवर्क ही नहीं, बल्कि पुलिस विभाग के बड़े-बड़े अधिकारियों को भी अपने पे-रोल पर रखा हुआ है। यही वजह है कि उसके खिलाफ कार्रवाई हमेशा अधूरी ही रह जाती है।

तीन फैक्ट्रियों से हो रही ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग

जानकारी के अनुसार इस समय आरिफ भुजवाला मुंबई में तीन अलग-अलग फैक्ट्रियां चला रहा है, जहां एमडी और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स का उत्पादन हो रहा है। इसके बावजूद NCB, DRI, मुंबई एंटी-नार्कोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस – सब नाकाम नज़र आ रहे हैं।

बड़ा सवाल – बेबस या मिलीभगत?

लोगों के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि –
👉 क्या वाकई पूरे महकमे की ताकत इस एक ड्रग्स डॉन के सामने बौनी साबित हो रही है?
👉 या फिर सिस्टम ने जानबूझकर घुटने टेक रखे हैं?

2021 की बड़ी कार्रवाई

ग़ौरतलब है कि जनवरी 2021 में जब NCB ने आरिफ को गिरफ्तार किया था, तो उसके डोंगरी स्थित घर से एमडी बनाने की बड़ी फैक्टरी पकड़ी गई थी। उस समय जांच एजेंसियों ने 5.69 किलो एमडी, 1 किलो मेथामफेटामिन, 6.12 किलो इफेड्रिन और ₹2.18 करोड़ कैश जब्त किया था।

फिर भी, जेल से छूटने के बाद भुजवाला अब पहले से भी बड़े पैमाने पर नेटवर्क चला रहा है और मुंबई से पूरे देश में एमडी सप्लाई कर रहा है।

और मुंबई पुलिस… आज भी पहले की तरह “अनजान” बनी हुई है।

ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in

Facebook Comments Box

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here