गोवा में प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, बस टिकट बना कातिल की पहचान.

0
15

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Goa : Roshni Murder Case | Karnataka to Goa Crime Trail

गोवा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कर्नाटक के युवक ने अपनी ही प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गया। लेकिन इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश एक छोटे से सबूत — बस टिकट — के जरिए हुआ।

प्रेमिका की हत्या कर जंगल में फेंका शव

पुलिस के मुताबिक, 22 साल के संजय केविन एम ने अपनी 5 साल पुरानी प्रेमिका रोशनी मोसेस एम की पिलिम-धरबंदोरा इलाके के पास जंगल में चाकू से हत्या कर दी। संजय और रोशनी दोनों बेंगलुरु साउथ के रहने वाले थे और शादी करने के इरादे से गोवा आए थे। लेकिन रास्ते में ही दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई, जो इस क्रूर हत्याकांड में बदल गई।

बस टिकट बना बड़ा सुराग

17 जून की सुबह पुलिस को प्रतापनगर के जंगल में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली। जांच के दौरान जब पुलिस ने आसपास छानबीन की, तो मृतका का पर्स मिला, जिसमें हुबली से गोवा का एक बस टिकट था। इसी टिकट से पुलिस को अहम सुराग मिला।

कर्नाटक पुलिस की मदद से गिरफ्तारी

बस कंपनी के रिकॉर्ड्स और सीट नंबर की जांच के बाद, पुलिस ने यात्रियों की पहचान की और कर्नाटक पुलिस की मदद से संजय केविन को हुबली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बस में ही हुए झगड़े की बात स्वीकार की।

संजय ने बताया कि झगड़े के बाद वे दोनों धरबंदोरा के पास बस से उतरे और फिर वह रोशनी को जंगल की ओर ले गया, जहां उसने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गया।

पुलिस कर रही आगे की जांच

साउथ गोवा के एसपी टीमक सिंह वर्मा ने बताया कि हत्या का मकसद प्रेमी जोड़े के बीच हुआ व्यक्तिगत विवाद बताया जा रहा है, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और केस की तफ्तीश जारी है।

Facebook Comments Box

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here